मालदीव में कल होगा राष्ट्रपति चुनाव, भारत की पैनी नजर

माले: लोकतांत्रिक रुप से निर्वाचित पहले राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद के पद से हटने के 18 महीनों बाद कल मालदीव के लोग अगला राष्ट्रपति चुनने के लिए मतदान करेंगे. इस चुनाव पर भारत के पूर्व चुनाव आयुक्तों के एक दल सहित 102 अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों की नजर होगी. आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि चुनाव की तैयारियां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2013 11:36 PM

माले: लोकतांत्रिक रुप से निर्वाचित पहले राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद के पद से हटने के 18 महीनों बाद कल मालदीव के लोग अगला राष्ट्रपति चुनने के लिए मतदान करेंगे. इस चुनाव पर भारत के पूर्व चुनाव आयुक्तों के एक दल सहित 102 अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों की नजर होगी.

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि चुनाव की तैयारियां अब तक संतोषजनक रही हैं, लेकिन असली परीक्षा कल उस वक्त होगी जब मतदान आरंभ होगा.चुनाव पर नजर रखने के लिए यहां 2,229 स्थानीय पर्यवेक्षक, 102 अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षक और राजनीतिक दलों के 1,343 प्रतिनिधि यहां मौजूद रहेंगे. इसके अलावा 1,642 स्थानीय और 225 अंतरराष्ट्रीय पत्रकारों की नजर भी यहां के घटनाक्रमों पर बनी रहेगी.

भारतीय दल में पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त जे एम लिंगदोह, बी बी टंडन, एन गोपालस्वामी और मालदीव में नेपाल के पूर्व उच्चायुक्त एस एम गवई शामिल हैं.मालदीव के 2.39 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. यहां चार उम्मीदवार अपनी सियासी किस्मत आजमा रहे हैं.

मौजूदा राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद, मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) के उम्मीदवार नशीद, पूर्व राष्ट्रपति मौमून अब्दुल गयूम के भाई तथा प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव के उम्मीदवार अब्दुल्ला यामीन एवं जम्हूरी पार्टी के उम्मीदवार कासिम इब्राहीम मैदान में हैं.

Next Article

Exit mobile version