यमन में हो रहा अमेरिका से मिले क्लस्टर बमों का प्रयोग
दुबई : मानवाधिकार संस्था ह्यूमन राइट्स वॉच ने कहा है कि सऊदी अरब के नेतृत्व वाला गठबंधन अपने वायु अभियानों में अमेरिका से मिले क्लस्टर बम का इस्तेमाल कर रहा है और चेताया है कि ये बम असैन्य नागरिकों के लिए दीर्घकालीन खतरे का सबब हो सकते हैं. व्यापक स्तर पर प्रतिबंधित इन बमों में […]
दुबई : मानवाधिकार संस्था ह्यूमन राइट्स वॉच ने कहा है कि सऊदी अरब के नेतृत्व वाला गठबंधन अपने वायु अभियानों में अमेरिका से मिले क्लस्टर बम का इस्तेमाल कर रहा है और चेताया है कि ये बम असैन्य नागरिकों के लिए दीर्घकालीन खतरे का सबब हो सकते हैं.
व्यापक स्तर पर प्रतिबंधित इन बमों में दर्जनों छोटे बम होते हैं, जो कई बार फटते नहीं हैं. इस तरह ये छोटे बम असल में बारुदी सुरंग का रुप ले लेते हैं जो इन्हें गिराए जाने के लंबे समय के बाद किसी की मौत या अपंग होने की वजह बन सकते हैं. अमेरिका ने क्लस्टर बमों की बिक्री का बचाव करते हुए कहा है कि इनके लिए कठोर शर्तों का पालन किया जाता है.
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने एएफपी को बताया, ‘‘इन क्लस्टर बमों को प्राप्त करने वालों को यह वादा करना होता है कि इनका इस्तेमाल स्पष्ट तौर पर परिभाषित सैन्य लक्ष्यों पर ही किया जाएगा और ऐसे किसी क्षेत्र में इसका इस्तेमाल नहीं किया जाएगा, जहां असैन्य के मौजूद होने की जानकारी हो या जिन क्षेत्रों में असैन्य नागरिक आम तौर पर रहते हों.’’