ओबामा ने भारतवंशी को सौंपी अहम प्रशासनिक जिम्मेदारी

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने चुनाव प्रचार के लिए काम करने वाली एक शीर्ष भारतीय-अमेरिकी को एक अहम प्रशासनिक जिम्मेदारी सौंपी है. सन फ्रांसिस्को की सामाजिक कार्यकर्ता अजिता राजी ने 2011-12 में ओबामा के पुनर्निर्वाचन के लिए चुनाव प्रचार में 30 लाख अमेरिकी डॉलर की धनराशि जुटायी थी। राजी को व्हाइट हाउस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2013 11:18 AM

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने चुनाव प्रचार के लिए काम करने वाली एक शीर्ष भारतीय-अमेरिकी को एक अहम प्रशासनिक जिम्मेदारी सौंपी है.

सन फ्रांसिस्को की सामाजिक कार्यकर्ता अजिता राजी ने 2011-12 में ओबामा के पुनर्निर्वाचन के लिए चुनाव प्रचार में 30 लाख अमेरिकी डॉलर की धनराशि जुटायी थी। राजी को व्हाइट हाउस फेलोशिप से जुड़े राष्ट्रपति के आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है.

ओबामा ने राजी के साथ ही नौ अन्य लोगों को भी महत्वपूर्ण प्रशासनिक पद सौंपे हैं.

ओबामा ने एक बयान में कहा, मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि इन प्रतिभाशाली लोगों ने हमारे प्रशासन का हिस्सा बनने का और देश के लिए सेवा देने का फैसला किया है. मैं आने वाले महीनों और सालों में उनके साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं.राजी बर्नार्ड कॉलेज की न्यासी हैं और एथेना लीडरशिप काउंसिल की सह संस्थापक अध्यक्ष तथा इसकी विकास समिति की सह अध्यक्ष हैं.

वह कार्यकारी समिति, निवेश समिति और रणनीतिक योजना सलाहकार समूह की भी सदस्य हैं.चार्टर्ड फाइनेंशियल विशेषज्ञ राजी ने बर्नार्ड कॉलेज से वास्तुकला एवं फ्रेंच में स्नातक किया है. साथ ही कोलंबिया बिजनेस स्कूल से एमबीए (फाइनेंस) की पढ़ाई की है.वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार राजी को इससे पहले किसी यूरोपीय देश- इटली या स्विटजरलैंड के लिए अमेरिका का राजदूत बनाने पर विचार किया गया था.

Next Article

Exit mobile version