नई किताब में एलेक्स रीड के राज खोलेंगी केटी प्राइस
पूर्व ग्लैमर मॉडल केटी प्राइस अपने पूर्व पति एलेक्स रीड के बारे में सबकुछ खुलासा करने की योजना बना रही हैं. दरअसल वह अपनी जीवनी लिखने वाली हैं जिसमें वह एलेक्स रीड के बारे में सारी बातें उजागर करेंगी.कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, केज फाइटर रीड को किसी महिला की तरह ही पोशाक और […]
पूर्व ग्लैमर मॉडल केटी प्राइस अपने पूर्व पति एलेक्स रीड के बारे में सबकुछ खुलासा करने की योजना बना रही हैं. दरअसल वह अपनी जीवनी लिखने वाली हैं जिसमें वह एलेक्स रीड के बारे में सारी बातें उजागर करेंगी.
कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, केज फाइटर रीड को किसी महिला की तरह ही पोशाक और श्रृंगार में देखा गया था. रीड के इन्हीं पहलुओं को प्राइस उजागर करेंगी कि वाकई में इस कहानी के पीछे की हकीकत क्या है और वाकई में रीड कैसे हैं.\प्राइस ने कहा, ‘‘यह बेहद शर्मनाक बात है. मेरे पहले पति एलेक्स रीड काफी सालों से महिलाओं की तरह पोशाक पहनने से इंकार करते रहे हैं लेकिन आखिरकार अब उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है. मैं अपनी अगली किताब में अपना पक्ष रखूंगी.’’प्राइस और रीड वर्ष 2011 में अपनी शादी के एक साल बाद ही अलग हो गए थे.