काठमांडो : यूनीफाइड सीपीएन-माओवादी के एक कार्यकर्ता को एक स्कूली छात्र की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किये जाने के विरोध में पार्टी ने आज काठमांडो तथा नेपाल के अन्य बड़े शहरों में बंद का आह्वान किया था ,लेकिन इस बंद को बाद में वापस लेना पड़ा.पार्टी ने एक दिन के सामान्य बंद की घोषणा की थी लेकिन जब लोगों ने बंद का विरोध करना शुरु कर दिया तो प्रदर्शन की अवधि कम करनी पड़ी. यूसीपीएन-माओवादी के कैडर को 2004 में 16 वर्षीय कृष्ण प्रसाद अधिकारी की हत्या के मामले में कल कठमांडो से गिरफ्तार किया गया था ,जिसके बाद बंद का आह्वान किया गया.
मारे गये लड़के के पिता नंद प्रसाद अधिकारी और गंगा माया एक महीने से आमरण अनशन पर बैठे हैं और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. यूसीपीएन-माओवादी ने कैडर को तत्काल रिहा किये जाने की भी मांग की.इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तार पार्टी कार्यकर्ता का बचाव करने के दौरान अदालत के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने पर माओवादी प्रमुख प्रचंड को समन भेजा है.