14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पशुपतिनाथ मंदिर के घाटों पर किया गया भूकंप त्रासदी के 533 मृतकों का अंतिम संस्कार

काठमांडो : नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप में मरे 530 से ज्यादा लोगों का यहां के पशुपतिनाथ मंदिर के घाटों पर अंतिम संस्कार किया गया है. एक अधिकारी ने आज यह जानकारी दी. कल तक नौ बच्चों सहित 533 मृतकों का दाह संस्कार कर दिया गया. 25 अप्रैल को आए भूकंप के बाद से आज […]

काठमांडो : नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप में मरे 530 से ज्यादा लोगों का यहां के पशुपतिनाथ मंदिर के घाटों पर अंतिम संस्कार किया गया है. एक अधिकारी ने आज यह जानकारी दी.

कल तक नौ बच्चों सहित 533 मृतकों का दाह संस्कार कर दिया गया. 25 अप्रैल को आए भूकंप के बाद से आज की तारीख तक अधिकतर शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. यह भूकंप पिछले 80 साल में नेपाल का सबसे विनाशकारी भूकंप था.मंदिर के अंतिम संस्कार सहायता केंद्र के अधिकारी रितेश कुमार ने बताया, ‘‘जिस दिन भूकंप आया उसी दिन 82 मृतकों का दाह संस्कार किया गया. यह बहुत भयानक था.
लेकिन दूसरा दिन इससे भी ज्यादा भयावह था, जब यहां के पवित्र मंदिर के किनारों पर 152 शवों को लाया गया. नौ बच्चों का भी दाह संस्कार किया गया.’’ आपदा आने के नौ दिन बाद भी घरों और इमारतों के मलबें में से अभी भी शवों को निकाला जा रहा है. भूकंप में मरे पांच लोगों का कल रात अंतिम संस्कार किया गया है.
पवित्र ब्रह्मेश्वर घाट पर पूर्णिमा की रात को चिताओं से निकलती आग की लपटें उस अभागे दिन की याद दिला रही थीं. इसके अलावा कई अज्ञात शवों का भी अंतिम संस्कार किया गया.एक भारतीय नागरिक की चिता को भी अग्नि दी गई, जिसकी मौत एक बीमारी की वजह से हुई थी. अधिकारी ने बताया, ‘‘ मृतक का नाम प्रमोद मलिक था और वह 42 वर्ष का था. वह बिहार का रहने वाला था. वह भूकंप पीडित नहीं था.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें