आस्ट्रेलिया: आम चुनावों में एबोट की शानदार जीत
मेलबर्न: आस्ट्रेलिया में कंजरवेटिव पार्टी के टोनी एबोट ने आज सत्ता पर कब्जा कर लिया और उनके गठबंधन को आम चुनावों में भारी जनादेश मिला. प्रधानमंत्री केविन रड को मिली मात के साथ लेबर पार्टी का छह साल का शासन खत्म हो गया. अठासी प्रतिशत मतों की गिनती पूरी होने के बाद आस्ट्रेलियाई चुनाव आयोग […]
मेलबर्न: आस्ट्रेलिया में कंजरवेटिव पार्टी के टोनी एबोट ने आज सत्ता पर कब्जा कर लिया और उनके गठबंधन को आम चुनावों में भारी जनादेश मिला. प्रधानमंत्री केविन रड को मिली मात के साथ लेबर पार्टी का छह साल का शासन खत्म हो गया.
अठासी प्रतिशत मतों की गिनती पूरी होने के बाद आस्ट्रेलियाई चुनाव आयोग ने कहा कि एबोट के राष्ट्रीय गठबंधन को 150 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में 89 सीट हासिल हुई जबकि लेबर पार्टी को 56 सीटों से संतोष करना पड़ा.
एबोट ने सिडनी में खुशी मनाते समर्थकों से कहा, ‘‘मैं घोषणा करता हूं कि आस्ट्रेलिया नये प्रबंधन के अंतर्गत है और यह एक बार फिर कामकाज के लिए खुला है.’’पूर्व प्रशिक्षु कैथोलिक पादरी एबोट ने कहा कि अब मुङो सरकार के सफल गठन की उम्मीद है. मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि आस्ट्रेलिया की सरकार बदल चुकी है. साठ वर्ष में केवल सातवीं बार आस्ट्रेलिया की सरकार बदली है.
उन्होंने कहा कि मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि आस्ट्रेलियाई लेबर पार्टी को मिले मत सौ से भी अधिक वर्ष में सबसे निचले स्तर पर हैं.भावी प्रधानमंत्री ने कहा कि एक सप्ताह में गर्वनर जनरल क्विंटिन बायस नई सरकार को शपथ दिलायेंगे.