Loading election data...

भूकंप पीडितों के लिए 10,000 घर बनाएंगे एक नेपाली अरबपति

काठमांडू : एक नेपाली अरबपति भूकंप पीडितों के लिए 10,000 अस्थायी आवास बनाएंगे और इस काम में मदद के लिए वह एक गैर सरकारी भारतीय संगठन से तकनीकी सहायता चाहते हैं. चौधरी फाउंडेशन के अध्यक्ष बिनोद चौधरी ने बताया कि चौधरी समूह अपने खुद के संसाधनों से 1,000 घर बनाएगा और अन्य दाता संगठनों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 5:27 PM

काठमांडू : एक नेपाली अरबपति भूकंप पीडितों के लिए 10,000 अस्थायी आवास बनाएंगे और इस काम में मदद के लिए वह एक गैर सरकारी भारतीय संगठन से तकनीकी सहायता चाहते हैं. चौधरी फाउंडेशन के अध्यक्ष बिनोद चौधरी ने बताया कि चौधरी समूह अपने खुद के संसाधनों से 1,000 घर बनाएगा और अन्य दाता संगठनों के साथ के साथ मिलकर शेष 9,000 घरों के निर्माण के लिए साझेदारी करेगा. इन्हें अगले छह महीनों में बनाया जाएगा.

नेपाल के पहले अरबपति विनोद का चौधरी फाउंडेशन इन फ्लैटों का निर्माण करेंगे और भारत की सस्टेनेबल एनवायरमेंट एंड इकोलॉजिकल डेवलपमेंट सोसायटी (सीड्स) इसमें तकनीकी सहयोग करेगी. सीड्स को कम लागत के मकान बनाने का लंबा अनुभव है.
विनोद चौधरी ने बताया कि एक फ्लैट की कीमत लगभग 700 अमेरिकी डॉलर होगी. ये फ्लैट देशभर के 14 जिलों में बनेंगे और इन्हें बनाने में अंतरराष्ट्रीय मानकों का ध्यान रखा जाएगा. चौधरी फाउंडेशन भूकम्प से प्रभावित 100 समुदाय द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालयों का भी पुनरुत्थान करेगा.

Next Article

Exit mobile version