सऊदी अरब में पिछले 16 माह में मिली पांच लाख भारतीयों को नौकरी
दुबई : सऊदी अरब में पिछले साल जनवरी में भारत के साथ हुए समझौते के बाद से पिछले 16 माह में करीब पांच लाख भारतीयों को रोजगार मिला जिससे यहां काम करने वाले कुल भारतीयों की संख्या बढकर 30 लाख हो गई. यह बात अरब न्यूज की एक खबर में कही गई है. खबर में […]
दुबई : सऊदी अरब में पिछले साल जनवरी में भारत के साथ हुए समझौते के बाद से पिछले 16 माह में करीब पांच लाख भारतीयों को रोजगार मिला जिससे यहां काम करने वाले कुल भारतीयों की संख्या बढकर 30 लाख हो गई.
यह बात अरब न्यूज की एक खबर में कही गई है. खबर में कहा गया कि भारतीय अब सऊदी अरब में काम करने वाले प्रवासियों का सबसे बडा समुदाय है.खबर में सूत्रों के हवाले कहा गया है, भारत सरकार को अरब से उस प्रावधान समेत नियुक्ति समझौते में संशोधन के संबंध में कोई अनुरोध नहीं मिला है, जिसके तहत प्रायोजकों के लिए हर कर्मचारी के लिए 2,500 डालर की गारंटी देने का प्रावधान शामिल है.
गौरतलब है कि भारत से हर साल भारी संख्या में लोग रोजगार के सिलसिले में खाड़ी देश का रूख करते है .भारत में इन दिनों युवा नौकरी की कमी की समस्या से जूझ रहे है.