TIME मैगजीन के कवर पेज पर छपे पीएम मोदी, अमेरिका को बताया स्वाभाविक सहयोगी

नयी दिल्ली : दुनिया की प्रतिष्ठित मैगजीन टाइम ने भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी पर अपना कवर स्टोरी बनाया है. मोदी ने 2 मई को टाईम को 2 घंटे का लंबा इंटरव्यू दिया था. टाईम मैगजीन के संपादक नैंसी गैब्स और टाईम एशिया के संपादक जोहर अब्दुलकरीम और दक्षिण एशिया के ब्यूरो चीफ निखिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 5:44 PM

नयी दिल्ली : दुनिया की प्रतिष्ठित मैगजीन टाइम ने भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी पर अपना कवर स्टोरी बनाया है. मोदी ने 2 मई को टाईम को 2 घंटे का लंबा इंटरव्यू दिया था. टाईम मैगजीन के संपादक नैंसी गैब्स और टाईम एशिया के संपादक जोहर अब्दुलकरीम और दक्षिण एशिया के ब्यूरो चीफ निखिल कुमार को दिए इस इंटरव्यू में कई मुद्दों पर बात की.

इंटरव्यू में उन्होंने बतौर प्रधानमंत्री अपने अनुभवों के बारे में बात की. टाइम के दिए गए इस इंटरव्यू में कहा मेरी सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि मैं संघीय ढांचे में बिलकुल नया था और यहां हर विभाग एक अलग सरकार के रूप में दिख रहा था. मेरा पहला प्रयास यह रहा कि कैसे इस अवधारणा को तोड़ा जाए और सब कैसे किसी समस्या को एक साथ मिलकर सुलझाने की कोशिश करें.
इसके अलावा उन्होंने भारत के साथ अमेरिका और चीन के साथ संबंधो की भी चर्चा की. उन्होंने अमेरिका को भारत का स्वाभाविक सहयोगी करार दिया. आर्थिक सुधारों और आतंकवाद के सवालों का भी उन्होंने जबाब दिया. हाल ही के दिनों में भारत में घटी धार्मिक हिंसा की घटनाओं के सवाल पर उन्होंने ‘सबका साथ , सबका विकास, का नारा दुहराया’.
आतंकवाद के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि आतंकवाद का न तो नेमप्लेट देखना चाहिए और न ही उसका भौगौलिक आधार. आज यह आईएसआईएस और तालिबान के नाम से आ सकते है कल किसी दूसरे नाम से. सबसे पहले आतंकवाद को धर्म से अलग करना चाहिए. आतंकवाद के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में एक व्यापक कन्वेंशन पास करना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version