नेपाल के भूकंप के कारण एवरेस्ट के सिकुड़ने की आशंका

काठमांडू : नेपाल में पिछले दिनों आए विनाशकारी भूकंप में न सिर्फ हजारों लोगों की जान गई, बल्कि इससे माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई भी शायद 2.5 सेंटीमीटर कम हो गयी. उपग्रह के डाटा के विश्लेषण से यह बात सामने आयी है. इससे पहले उपग्रह के डाटा से पता चला था कि काठमांडू के निकट जमीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 6:53 PM

काठमांडू : नेपाल में पिछले दिनों आए विनाशकारी भूकंप में न सिर्फ हजारों लोगों की जान गई, बल्कि इससे माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई भी शायद 2.5 सेंटीमीटर कम हो गयी. उपग्रह के डाटा के विश्लेषण से यह बात सामने आयी है.

इससे पहले उपग्रह के डाटा से पता चला था कि काठमांडू के निकट जमीन करीब एक मीटर उपर उठ चुकी है. लाइव साइंस के अनुसार डाटा से संकेत मिलता है कि दुनिया का सबसे ऊंचा पवर्त माउंट एवरेस्ट थोडा छोटा हो गया है.
नयी सूचना यूरोप के सेंटिनेल-1ए उपग्रह से मिली है. अब वैज्ञानिक सेंटिनल से मिले डाटा का निष्कर्ष निकालने में जुटे हुए हैं. बीते 25 अप्रैल को आए 7.9 तीव्रता के भूकंप में 7,500 लोगों से अधिक मौत हो गई तथा 16,390 लोग घायल हो गए.
गौरतलब है कि नेपाल में आए भूकंप से भारी तबाही के बाद भूवैज्ञानिक भूकंप के प्रभावों के अध्ययन में लगे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version