Loading election data...

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी मॉस्को पहुंचे, विक्टरी डे समारोह में लेंगे हिस्सा

मॉस्को: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पांच दिन की यात्रा पर आज मॉस्को पहुंचे जिस दौरान वह द्वितीय विश्व युद्ध में रुस की विजय की 70वीं वर्षगांठ के जश्न में शामिल होंगे और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों को बढाने पर चर्चा करेंगे. मुखर्जी की पुतिन से द्विपक्षीय वार्ता के एजेंडे में असैन्य परमाणु सहयोग, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 9:25 PM

मॉस्को: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पांच दिन की यात्रा पर आज मॉस्को पहुंचे जिस दौरान वह द्वितीय विश्व युद्ध में रुस की विजय की 70वीं वर्षगांठ के जश्न में शामिल होंगे और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों को बढाने पर चर्चा करेंगे.

मुखर्जी की पुतिन से द्विपक्षीय वार्ता के एजेंडे में असैन्य परमाणु सहयोग, रक्षा संबंध और उच्च शिक्षा में साझेदारी जैसे विषय शीर्ष पर होंगे. दोनों देशों के बीच उच्च शिक्षा में सहयोग के लिए आठ समझौतों समेत नौ सहमति-पत्रों (एमओयू) पर हस्ताक्षर होने की संभावना है.
ग्रेनेडियर्स से भारतीय सेना की 75 सदस्यीय टुकडी विक्टरी डे के जश्न में मॉस्को में होने वाली सैन्य परेड में हिस्सा लेगी. इस यात्रा में मुखर्जी के साथ रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा और दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति, आईआईटी दिल्ली, मुंबई और चेन्नई के निदेशकों समेत कई शीर्ष भारतीय शिक्षण संस्थानों के प्रमुख भी हैं. विदेश सचिव एस जयशंकर ने कल नई दिल्ली में कहा कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भी रशियन साइंस फाउंडेशन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करेगा.

Next Article

Exit mobile version