लॉस एंजिलिस : अगले कुछ हफ्तों में यूटय़ूब पेड चैनलों की एक श्रृंखला बाजार में उतारने जा रहा है. ये पेड चैनल्स उन लाखों वीडियोज के अलावा होंगे, जो बाजार में यूटय़ूब अपने व्यूअर्स के लिए मुफ्त में उपलब्ध कराता है.
फाइनैंशियल टाइम्स के मुताबिक, इन चैनल्स को देखने के लिए व्यूअर को महीने के हिसाब से 1.99 डॉलर की राशि अदा करनी होगी. बहरहाल यूटय़ूब ने कहा कि इस समय उसके पास घोषणा करने को कुछ नहीं है.
लेकिन यह बात सच है कि कंपनी एक सब्सक्रिप्शन प्लेटफॉर्म तैयार करने की योजना बना रही है, जिससे उसके पार्टनर्स को राजस्व प्राप्त करने का मौका मिल सकेगा. फिलहाल, यूटय़ूब के वीडियोज के अगल-बगल नजर आनेवाले विज्ञापनों से कंपनी को राजस्व की प्राप्ति होती है.