मॉस्को : रुस ने आज कहा कि वह राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के देश के 70 वें विजय दिवस समारोह में शामिल होने से सम्मानित महसूस करता है. रुसी विदेश उप मंत्री इगोर मारगुलोव ने संवादाताओं से कहा, हम भारतीय राष्ट्रपति की भागीदारी को लेकर सम्मानित महसूस करते हैं.
Advertisement
रुस ने विजय दिवस में मुखर्जी के शामिल होने की सराहना की
मॉस्को : रुस ने आज कहा कि वह राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के देश के 70 वें विजय दिवस समारोह में शामिल होने से सम्मानित महसूस करता है. रुसी विदेश उप मंत्री इगोर मारगुलोव ने संवादाताओं से कहा, हम भारतीय राष्ट्रपति की भागीदारी को लेकर सम्मानित महसूस करते हैं. उन्होंने कहा कि भारत रुस का पुराना […]
उन्होंने कहा कि भारत रुस का पुराना और मूल्यवान मित्र है तथा मुखर्जी की उपस्थिति इस रिश्ते को और मजबूत करेगी. समारोह में पश्चिमी देशों के भाग नहीं लेने के बारे में पूछे जाने पर मारगुलोव ने इसे ज्यादा तवज्जो नहीं देने का प्रयास करते हुए कहा, रुस के लिए भारत की भागीदारी महत्वपूर्ण है.
पश्चिमी देशों ने साल 2014 में यूक्रेन से क्रीमिया के अलग होने में रुस की भूमिका का विरोध करते हुए इस समारोह में शामिल नहीं होने का फैसला किया है. चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और 16 देशों के राष्ट्राध्यक्ष इसमें भाग ले रहे हैं. परेड में भारतीय सेना की 75 सदस्यीय टुकडी भी शामिल हो रही है. मुखर्जी पांच दिनों के रुस दौरे पर हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement