Loading election data...

तालिबान ने ली पाकिस्तान में हेलीकॉप्टर गिराने की जिम्मेदारी कहा, जारी रहेंगे हमले

पाकिस्तान में हेलीकॉप्टर को मार गिराने की जिम्मेदारी लेते हुए आतंकी संगठन तालिबान ने एक वीडिया जारी किया. इस वीडियो में तालिबान ने पाकिस्तान को धमकी दी है कि आगे भी इस तरह के हमले जारी रहेंगे. वीडियो में कहा गया है अल्लाह की मेहरबानी से हम हमले जारी रखेंगे. हेलीकॉप्टर हादसे में पाकिस्तान के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 9:35 AM

पाकिस्तान में हेलीकॉप्टर को मार गिराने की जिम्मेदारी लेते हुए आतंकी संगठन तालिबान ने एक वीडिया जारी किया. इस वीडियो में तालिबान ने पाकिस्तान को धमकी दी है कि आगे भी इस तरह के हमले जारी रहेंगे. वीडियो में कहा गया है अल्लाह की मेहरबानी से हम हमले जारी रखेंगे.

हेलीकॉप्टर हादसे में पाकिस्तान के दो राजदूत समेत 7 लोगों की मौत हो गयी थी. इस हेलीकॉप्टर को गिराने क लिए जमीन से मार करने वाली मिसाइल का इस्तेमाल किया गया है. दूसरी तरफ पाकिस्तान ने तालिबान के दावे को खारिज कर दिया है. पाक सेना ने कहा, हेलीकॉप्टर को किसी ने मारकर नहीं गिराया हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरी है.तालिबान की तरफ से जारी किये गये वीडियो में आतंकी हेलीकॉप्टर मार गिराने वाले मिसाइल के साथ नजर आ रहे हैं.
उग्रवादी समूह का दावा है कि उसने इसका इस्तेमाल पीओके में उस पाकिस्तानी सैन्य हैलीकॉप्टर को गिराने के लिए किया था, जिसमें दो राजदूतों सहित सात लोग मारे गए थे.हेलीकॉप्टर को गिराने के लिए तीन किलोमीटर दूर से मिसाइल दागी गई थी. रूसी एसएएम-7 मॉडल या एसएएम-7 बी लक्ष्य पर तीन किलोमीटर दूर से हमला कर सकता है. गौरतलब है कि पाकिस्तान अब अपने फायदे के लिए पैदा किये गये आतंकवाद से त्रस्त है.

Next Article

Exit mobile version