अमेरिकी सांसद भारत में कन्या भ्रूण हत्या को लेकर चिंतित
वाशिंगटन : भारत में बढ़ती कन्या भ्रूण हत्याओं पर चिंता जाहिर करते हुए अमेरिकी सांसदों और विशेषज्ञों ने अमेरिकी सरकार से ऐसे घिनौने और नृशंस कृत्य पर रोक लगाने और बालिकाओं तथा महिलाओं के उत्पीड़न को रोकने में भूमिका निभाने को कहा है. ‘‘भारत की लापता लड़कियां’’ विषय पर कांग्रेस में एक चर्चा के दौरान […]
वाशिंगटन : भारत में बढ़ती कन्या भ्रूण हत्याओं पर चिंता जाहिर करते हुए अमेरिकी सांसदों और विशेषज्ञों ने अमेरिकी सरकार से ऐसे घिनौने और नृशंस कृत्य पर रोक लगाने और बालिकाओं तथा महिलाओं के उत्पीड़न को रोकने में भूमिका निभाने को कहा है.
‘‘भारत की लापता लड़कियां’’ विषय पर कांग्रेस में एक चर्चा के दौरान सांसदों और विशेषज्ञों ने भारत से अपने नियमों को कड़ाई से लागू करने को कहा है. कई सांसदों और विशेषज्ञों का मानना था कि इन कन्या भ्रूण हत्याओं के लिए ‘‘पेचीदा सामाजिक आर्थिक ढांचा और सांस्कृतिक कारक’’ जिम्मेदार हैं. इसके साथ ही उन्होंने इस संबंध में जागरुकता फैलाए जाने का भी आह्वान किया.
उन्होंने कहा, ‘‘ इस समस्या के दीर्घकालिक समाधान और वास्तविक बदलाव का एकमात्र तरीका यही है कि समुदाय के स्तर पर एक अभियान चलाया जाए जो लोगों के रवैये और सांस्कृतिक रीति रिवाजों में बदलाव लाए जो महिलाओं और बालिकाओं के खिलाफ इस पूर्वाग्रह को बढ़ावा देते हैं.’’