Loading election data...

नेपाल में आए भूकंप के ताजा झटके, मृतक संख्या बढकर 65 हुई

काठमांडो: नेपाल में आज एक बार फिर भूकंप के ताजा झटके महसूस किए गए. कल यहां आए शक्तिशाली भूकंप में 65 लोगों के मारे जाने के बाद डरे हुए हजारों लोगों ने खुले में ही रात बिताई. दो सप्ताह पहले 8,000 से ज्यादा जिंदगियों को खो चुका यह हिमालयी देश पहले ही तबाह हो चुका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 11:13 AM

काठमांडो: नेपाल में आज एक बार फिर भूकंप के ताजा झटके महसूस किए गए. कल यहां आए शक्तिशाली भूकंप में 65 लोगों के मारे जाने के बाद डरे हुए हजारों लोगों ने खुले में ही रात बिताई. दो सप्ताह पहले 8,000 से ज्यादा जिंदगियों को खो चुका यह हिमालयी देश पहले ही तबाह हो चुका है.

नेपाल के नेशनल इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर ने कहा कि कल यहां आए 7.3 तीव्रता के भूकंप के कारण मकान और इमारतें ढह गईं. इसके कारण 65 लोग मारे गए और लगभग 2,000 लोग घायल हो गए. काठमांडो के पूर्वोत्तर में स्थित दोलखा जिले में सबसे ज्यादा लोगों के हताहत होने की खबर है. मृतक संख्या बढने की आशंका है.
पुलिस ने कहा कि ताजा भूकंप से 75 में से 32 जिले प्रभावित हुए और कई मकान ढह गए. भूकंप का केंद्र काठमांडो से 83 किलोमीटर पूर्व में माउंट एवरेस्ट के पास 15 किलोमीटर की गहराई में था. इसके 30 मिनट बाद 6.3 तीव्रता का एक झटका आया. आज सुबह भी बडे भूकंप के बाद आने वाले झटके जारी रहे.

Next Article

Exit mobile version