19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल में आये ताजा भूकंप से चीन-नेपाल राजमार्ग का संपर्क टूटा

बीजिंग: चीनी अधिकारी नेपाल में आये ताजा भूकंप के कारण चीन-नेपाल राजमार्ग पर जमा 40,000 घन मीटर मलबे को हटा कर मार्ग को फिर से खोलने के प्रयास में लगे हुए हैं. नेपाल में आये ताजा भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.3 मापी गयी थी. अभियान के प्रमुख लियू गुओरोंग के हवाले से सरकारी […]

बीजिंग: चीनी अधिकारी नेपाल में आये ताजा भूकंप के कारण चीन-नेपाल राजमार्ग पर जमा 40,000 घन मीटर मलबे को हटा कर मार्ग को फिर से खोलने के प्रयास में लगे हुए हैं. नेपाल में आये ताजा भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.3 मापी गयी थी.

अभियान के प्रमुख लियू गुओरोंग के हवाले से सरकारी समाचार एजेन्सी शिन्हुआ ने खबर दी है कि चाम शहर और तिब्बत के चाम बंदरगाह के बीच 13 किलोमीटर लंबे मार्ग पर मलबे को हटाने के काम में 18 खुदाई यंत्रों के साथ 120 से अधिक पुलिस अधिकारी लगे हुये हैं.रिपोर्ट में बताया गया है कि आज सुबह चीनी संवाददाताओं ने भूकंप के बाद बंद पडे मार्ग पर पहाड़ से पत्थरों को गिरते हुये देखा है. ताजा भूकंप के कारण नेपाल में 65 और तिब्बत में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है.
25 अप्रैल को नेपाल में आये 7.9 तीव्रता के भूकंप के बाद नेपाल की राजधानी काठमांडो और झाम पोर्ट के बीच चीन-नेपाल राजमार्ग के एक अन्य हिस्से का संपर्क टूट गया था. इसके दो सप्ताह के बाद चीनी सशस्त्र पुलिस की मदद से इसे फिर से खोला गया. 25 अप्रैल को आये भूकंप में नेपाल में 8,000 और दक्षिण-पश्चिम चीन के तिब्बत में 26 लोगों की मौत हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें