Loading election data...

जिनपिंग ने मोदी के लिए तोड़ा प्रोटोकॉल, शिखर वार्ता में इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

शियान : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीनी के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच आज शिखर स्तरीय वार्ता शुरु हो गई. इस बैठक के दौरान दोनों नेताओं के बीच जटिल सीमा विवाद और चीन द्वारा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आधारभूत संरचना परियोजना की योजना समेत कई मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है. शी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2015 4:14 PM

शियान : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीनी के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच आज शिखर स्तरीय वार्ता शुरु हो गई. इस बैठक के दौरान दोनों नेताओं के बीच जटिल सीमा विवाद और चीन द्वारा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आधारभूत संरचना परियोजना की योजना समेत कई मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है.

शी ने यहां शंग्झी गेस्ट हाउस में मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया और दोनों नेताओं ने एक दूसरे के साथ हाथ मिलाते हुए फोटे खिंचवाए.
अपने आरंभिक संबोधन में मोदी ने राजधानी बीजिंग के इतर यहां आकर उनका गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए चीनी राष्ट्रपति की सराहना की. काले बंद गले का सूट पहने मोदी ने कहा, यह सवा सौ करोड भारतीयों के लिए सम्मान की बात है जिसका मैं प्रतिनिधित्व कर रहा हूं.
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पिछले वर्ष सितंबर में अहमदाबाद की यात्रा को याद करते हुए कहा, आपने अपने गृह नगर में काफी गर्मजोशी से मेरी अगवानी की थी. मुझे आपको मेरे गृह नगर में स्वागत करते हुए हर्ष हो रहा है. मोदी ने अपनी बात हिन्दी में रखी, वहीं शी ने चीनी भाषा में.
चीन की तीन दिनों की यात्रा के दौरान शियान के बाद मोदी बीजिंग और शंघाई जायेंगे. मोदी ने उम्मीद जताई कि उनकी इस यात्रा से दोनों देशों के बीच आपसी विश्वास और गहरा होगा तथा द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को आगे बढाने का खाका तैयार करने के साथ एशिया एवं विकासशील देशों के लिए नया मील का पत्थर स्थापित होगा. प्रधानमंत्री बनने के बाद अपनी पहली चीन यात्रा पर मोदी आज सुबह प्राचीन शहर शियान पहुंचे और यहां उनका शानदार स्वागत किया गया.
चीनी राष्ट्रपति भी सामान्य प्रोटोकॉल से हटकर अपने गृह शहर शियान में मोदी के साथ बैठक कर रहे हैं. इसे चीनी नेता की ओर से उस आचार-व्यवहार का प्रत्युत्तर माना जा रहा है जैसा शी की भारत यात्रा के दौरान मोदी ने अहमदाबाद में उनकी मेजबानी करते हुए की थी.
द्विपक्षीय संबंधों को आगे ले जाने के मार्ग में सीमा विवाद और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चीन की आधारभूत संरचना से संबंधी योजना महत्वपूर्ण विषय है और दोनों नेताओं के इन विषयों पर चर्चा करने की उम्मीद है.
मोदी और शी के बीच एक वर्ष की अवधि में यह तीसरी मुलाकात है और इस दौरान दोनों नेताओं के बीच विस्तृत चर्चा हुई है. प्रधानमंत्री के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल, विदेश सचिव एस जयशंकर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी गए हैं.

Next Article

Exit mobile version