Loading election data...

शियान सिटी में शानदार स्वागत और रात्रि भोज के बाद मोदी बीजिंग रवाना हुए

शियान : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चीन में अपनी तरह की सबसे प्राचीन और सबसे बडी सलामत दीवार शियान सिटी वॉल गए और इस ऐतिहासिक स्थल पर उनका स्वागत तांग वंश के परंपरागत तरीके से किया गया. मोदी ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ व्यापक बातचीत की और फिर ऐतिहासिक जायंट वाइल्ड गूज पैगोडा देखने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2015 7:42 PM
शियान : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चीन में अपनी तरह की सबसे प्राचीन और सबसे बडी सलामत दीवार शियान सिटी वॉल गए और इस ऐतिहासिक स्थल पर उनका स्वागत तांग वंश के परंपरागत तरीके से किया गया.
मोदी ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ व्यापक बातचीत की और फिर ऐतिहासिक जायंट वाइल्ड गूज पैगोडा देखने गए. इसके बाद वह शियान सिटी वाल गए जिसका आधार 50 से 60 फुट चौडा है. इस ऐतिहासिक स्थल का उपरी हिस्सा करीब 40 फुट चौडा है.
कुल 40 फुट ऊंची यह दीवार अपने आयताकार रुप में करीब 14 किमी तक फैली है. इसका निर्माण 14 वीं सदी के मिंग वंश के शासक सम्राट झू युआनझांग ने कराया था. सम्राट के दीवार निर्माण अभियान के चलते, वर्तमान दीवार प्राचीन तांग वंश के ढांचे का विस्तारित रुप है. दीवार के कुछ हिस्से सातवीं सदी के समय के हैं और माना जाता है, दीवार का निर्माण 14वीं सदी में पूरा हुआ था.
तब से, इसका तीन बार, करीब हर 200 साल के अंतराल में जीर्णोद्धार किया जा चुका है. पहली बार जीर्णोद्धार 1500 के दशक के आखिर में, दूसरी बार 1700 के दशक के आखिर में और तीसरी बार हाल ही में 1983 में किया गया था.
शियान में प्राचीन नगर द्वार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तांग वंश के परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में शी ने सिटी वाल के परिसर में रात्रि भोज का भी आयोजन किया है.
शियान सिटी में शानदार स्वागत और रात्रि भोज के बाद मोदी बीजिंग रवाना हुए 2
इस भोज के मेनू में मसाले वाले सूप, सब्जियां, पैनकेक, रेड बीन राइस, बीन कर्ड विद मशरुम और वाटर चेस्टन्ट इन बीन सॉस सहित कई विशेष चीनी व्यंजन थे. मोदी ने भोज के बाद शी के साथ एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया. प्रधानमंत्री कल बीजिंग में अपने समकक्ष ली क्विंग के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.
अभी की ताजा जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी शियान की अपनी यात्रा संपन्न करके बीजिंग के लिए रवाना हो गए हैं.

Next Article

Exit mobile version