9/11 की बरसी पर ओबामा ने पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि

न्यूयार्क : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के नेतृत्व में आज अमेरिकी लोगों ने 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकवादी हमले की 12वीं बरसी के मौके पर उन सभी लोगों को याद किया जिन्होंने इस हमले तथा इसके बाद की आतंकवाद विरोधी लड़ाई में अपनी जान गंवाई. ओबामा ने पेंटागन स्मारक पर आयोजित समारोह में कहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2013 9:06 AM

न्यूयार्क : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के नेतृत्व में आज अमेरिकी लोगों ने 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकवादी हमले की 12वीं बरसी के मौके पर उन सभी लोगों को याद किया जिन्होंने इस हमले तथा इसके बाद की आतंकवाद विरोधी लड़ाई में अपनी जान गंवाई.

ओबामा ने पेंटागन स्मारक पर आयोजित समारोह में कहा, ‘‘आज सिर्फ उन लोगों को याद नहीं करते हैं जिन्होंने 11 सितंबर की घटना में अपनी जान गंवाई, बल्कि हम उन 6,700 से अधिक देशभक्तों को भी याद करते हैं जिन्होंने इसके बाद अपना प्राण न्यौछावर किया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम उस विरासत को याद करते हैं जो वे छोड़कर गए हैं. उन्होंने कई हमलों को नाकाम किया, कई निदरेषों की जान बचाई और अफगानिस्तान में उनकी मेहनत के कारण आज हम मिशन पूरा कर रहे हैं और इससे हमें इस युद्ध को खत्म करने में मदद मिली है.’’

समारोह में उनके साथ रक्षा मंत्री चक हेगेल और सेना प्रमुख जनरल मार्टिन डेम्पसे भी मौजूद थे. इससे पहले राष्ट्रपति ओबामा, उपराष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नियों ने व्हाइट हाउस प्रांगण में मौन रखा. न्यूयार्क में हमलों में मारे गये लोगों के रिश्तेदारों ने वल्र्ड ट्रेड सेंटर के स्थल ग्राउंड जीरो पर एकत्र होकर पीड़ितों को याद किया. इस हमले में करीब 3,000 लोग मारे गए थे.

Next Article

Exit mobile version