दूरदर्शन और चीन का सरकारी सीसीटीवी मिलकर बनायेंगे कार्यक्रम

बीजिंग : दूरदर्शन और चीन के सरकारी सीसीटीवी ने टेलीविजन कार्यक्रमों के आदान-प्रदान, परस्पर हितों की थीम पर सह निर्माण को बढावा देने और तकनीकी स्टाफ को प्रशिक्षण के लिए आज एक समझौते पर हस्ताक्षर किए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग के बीच फिल्मों से लेकर टेलीविजन सह निर्माण तक दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 4:39 PM
बीजिंग : दूरदर्शन और चीन के सरकारी सीसीटीवी ने टेलीविजन कार्यक्रमों के आदान-प्रदान, परस्पर हितों की थीम पर सह निर्माण को बढावा देने और तकनीकी स्टाफ को प्रशिक्षण के लिए आज एक समझौते पर हस्ताक्षर किए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग के बीच फिल्मों से लेकर टेलीविजन सह निर्माण तक दोनों देशों के बीच सहयोग व्यापक करने के लिए बातचीत होने के बाद समझौते पर प्रसार भारती के मुख्य कार्यपालक अधिकारी जवाहर सरकार और उनके चीनी समकक्ष ने हस्ताक्षर किए.
सरकार ने बताया कि इस समझौते के तहत दूरदर्शन और सीसीटीवी अपने कार्यक्रमों का मुफ्त में आदान प्रदान कर सकेंगे. दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों को बढावा देने के उद्देश्य से संस्कृति और पर्यटन संबंधी कार्यक्रमों का आदान प्रदान किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version