29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिस्र में बंदूकधारियों ने की पुलिसकर्मी की हत्या

काहिरा : मिस्र के गीजा गवर्नरेट में आज छह बंदूकधारियों ने एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि गीजा के करदासा में तीन मोटरसाइकिलों पर सवार बंदूकधारियों ने पुलिसकर्मी को गोली मार दी और फरार हो गए.घायल पुलिसकर्मी की अस्पताल में भर्ती कराने से पहले रास्ते में ही मौत हो […]

काहिरा : मिस्र के गीजा गवर्नरेट में आज छह बंदूकधारियों ने एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि गीजा के करदासा में तीन मोटरसाइकिलों पर सवार बंदूकधारियों ने पुलिसकर्मी को गोली मार दी और फरार हो गए.घायल पुलिसकर्मी की अस्पताल में भर्ती कराने से पहले रास्ते में ही मौत हो गयी.

सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और करदासा में हमलावरों की तलाश कर रहे हैं. इसी इलाके में हाल में मुस्लिम ब्रदरहुड समर्थकों और सुरक्षाबलों के बीच संघर्ष हुआ था.मिस्र में पुलिस और सैन्य कर्मियों सहित हाल के दिनों में नागरिकों को भी निशाना बनाकर कई हमले हुए हैं.वर्ष 2013 में पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी के सत्ता से अपदस्थ होने के बाद से हमलों में वृद्धि हुई है. हमलों में 500 से अधिक पुलिसकर्मी और सैनिक मारे गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें