मिस्र में बंदूकधारियों ने की पुलिसकर्मी की हत्या

काहिरा : मिस्र के गीजा गवर्नरेट में आज छह बंदूकधारियों ने एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि गीजा के करदासा में तीन मोटरसाइकिलों पर सवार बंदूकधारियों ने पुलिसकर्मी को गोली मार दी और फरार हो गए.घायल पुलिसकर्मी की अस्पताल में भर्ती कराने से पहले रास्ते में ही मौत हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 11:25 AM

काहिरा : मिस्र के गीजा गवर्नरेट में आज छह बंदूकधारियों ने एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि गीजा के करदासा में तीन मोटरसाइकिलों पर सवार बंदूकधारियों ने पुलिसकर्मी को गोली मार दी और फरार हो गए.घायल पुलिसकर्मी की अस्पताल में भर्ती कराने से पहले रास्ते में ही मौत हो गयी.

सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और करदासा में हमलावरों की तलाश कर रहे हैं. इसी इलाके में हाल में मुस्लिम ब्रदरहुड समर्थकों और सुरक्षाबलों के बीच संघर्ष हुआ था.मिस्र में पुलिस और सैन्य कर्मियों सहित हाल के दिनों में नागरिकों को भी निशाना बनाकर कई हमले हुए हैं.वर्ष 2013 में पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी के सत्ता से अपदस्थ होने के बाद से हमलों में वृद्धि हुई है. हमलों में 500 से अधिक पुलिसकर्मी और सैनिक मारे गए हैं.

Next Article

Exit mobile version