नरेंद्र मोदी के सम्मान में शंघाई में परोसे गये कमल के बीज, आम की क्रीम और शुद्ध शाकाहारी भोजन
शंघाई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी चीन की यात्रा पर हैं, इस यात्रा के दौरान आज वे शंघाई में थे, जहां उनके सम्मान में कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख हान सेंग ने दोपहर का भोज दिया जिसमें मसाला करी, पोर्चिनी एवं कई तरह की सब्जियों समेत शंघाई के स्वादिष्ट शाकाहारी व्यंजन परोसे गये. देश मंत्रालय के […]
शंघाई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी चीन की यात्रा पर हैं, इस यात्रा के दौरान आज वे शंघाई में थे, जहां उनके सम्मान में कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख हान सेंग ने दोपहर का भोज दिया जिसमें मसाला करी, पोर्चिनी एवं कई तरह की सब्जियों समेत शंघाई के स्वादिष्ट शाकाहारी व्यंजन परोसे गये.
देश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने व्यंजनों के चित्र के साथ ट्विट किया, श्रीमान हान सेंग की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में आयोजित भोज में शंघाई के विशेष शाकाहारी व्यंजन परोसे गये. इन व्यंजनों में पारंपरिक भोज्य पदार्थो समेत लोबिया का करी तरल सूप, खूब पकी हुई पोर्चिनी, सब्जी के साथ मालपुआ, तला हुआ शताबरी, कमल का बीज, चावल के साथ सब्जी युक्त करी, आम की क्रीम, ताजा फल आदि शामिल हैं.
Shanghai vegetarian specials in honour of PM @narendramodi. Menu at Banquet hosted by Mr. Han Zheng pic.twitter.com/9ltFQbXgw5
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) May 16, 2015
इससे पहले मोदी और हान के बीच द्विपक्षीय स्तर की बातचीत हुई.मोदी की चीन यात्रा गुरुवार से शुरू हुई थी जिसकी मेजबाजी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने की थी और उन्होंने भी भारतीय नेता के सम्मान में भोज दिया था। इस भोज में भी पूरी तरह से शाकाहारी व्यंजन परोसे गये थे। इस दौरान चीन के प्राचीन शहर में एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
शी का यह व्यवहार प्रोटोकाल से हट कर था जिसे चीनी राष्ट्रपति शी की पिछले सितंबर में भारत यात्रा के दौरान उनका मोदी द्वारा अहमदाबाद में किए गए शानदार स्वागत का प्रत्युत्तर माना जा रहा है.