सीरिया में आईएस को बड़ा नुकसान : अमेरिका

सीरिया में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आइएस के वरिष्ठ नेता अबु सयाफ को अमेरिकी कमांडो ने मार गिराया है. इस बात की जानकारी देते हुए अमेरिकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर ने बताया कि सीरिया में इस्लामिक स्टेट के वरिष्ठ नेता अबु सयाफ अमेरिका कमांडो कारवाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 4:39 AM

सीरिया में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आइएस के वरिष्ठ नेता अबु सयाफ को अमेरिकी कमांडो ने मार गिराया है.

इस बात की जानकारी देते हुए अमेरिकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर ने बताया कि सीरिया में इस्लामिक स्टेट के वरिष्ठ नेता अबु सयाफ अमेरिका कमांडो कारवाई के दौरान मारा गया है . ऐसा माना जाता है कि अबु सयाफ पूर्वी सीरिया में इस्लामिक स्टेट के तेल के कारोबार संभालते थे.

इस घटना से आइएस को बड़ा झटका लगा है. अमेरिकी कार्रवाई के दौरान अबू सयाफ की पत्नी को भी हिरासत में ले लिया गया है. वो भी आतंकी गतिविधियों में शामिल बतायी जाती है. गौरतलब है कि इस अभियान की अनुमति अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दिया. पहली बार अमेरिकी सेना ने आइएस के खिलाफ जमीनी कारवाई की .

Next Article

Exit mobile version