अफगानिस्तान: काबुल हवाईअड्डे के समीप आत्मघाती हमले में 16 घायल

काबुल: काबुल के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के समीप एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से लदी कार में विस्फोट कर दिया जिससे कम से कम 16 नागरिक घायल हो गए.अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हमले का निशाना संभवत: अफगानिस्तान में यूरोपियन यूनियन पुलिस मिशन के वाहन थे. गृह मंत्रालय के उप प्रवक्ता नजीब दानिश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 12:59 PM
काबुल: काबुल के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के समीप एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से लदी कार में विस्फोट कर दिया जिससे कम से कम 16 नागरिक घायल हो गए.अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हमले का निशाना संभवत: अफगानिस्तान में यूरोपियन यूनियन पुलिस मिशन के वाहन थे.
गृह मंत्रालय के उप प्रवक्ता नजीब दानिश ने बताया कि हवाईअड्डे की ओर जाने वाले रास्ते की एक बडी जांच चौकी में आज सुबह विस्फोट हुआ.
उन्होंने बताया कि विस्फोटक से लदी कार में अफगान नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के कार्यालय के समीप विस्फोट हुआ और यह कार्यालय हवाईअड्डा टर्मिनल से कुछ ही मीटर दूर है. ईयूपीओएल की प्रवक्ता सारी हाउक्का ने बताया ह्यह्यहमारा मानना है कि हमारे वाहन भी वहां थे. ह्णह्णदानिश ने बताया कि विस्फोट में एक विदेशी वाहन और दो नागरिक वाहन क्षतिग्रस्त हुए.
हमले की अब तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है. अफगानिस्तान में एक दशक से अधिक समय से युद्ध कर रहे तालिबान ने अप्रैल माह के आखिर में अपने हमले तेज किए हैं. उग्रवादियों ने पिछले सप्ताह काबुल के एक अतिथिगृह पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है. इस हमले में चार भारतीयों और पांच विदेशियों सहित 14 लोग मारे गए थे.

Next Article

Exit mobile version