अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर अफगान तालिबान का हमला, दो मरे

काबुल : पश्चिमी अफगानिस्तान में आज सुबह आतंकवादियों ने अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर हमला करते हुए दो आत्मघाती कार बम विस्फोट किए. इसके बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरु हो गई जिसमें दो अफगान नागरिक मारे गए.अमेरिका ने कहा कि हेरात शहर स्थित वाणिज्य दूतावास के इसके सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं और बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2013 9:44 AM

काबुल : पश्चिमी अफगानिस्तान में आज सुबह आतंकवादियों ने अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर हमला करते हुए दो आत्मघाती कार बम विस्फोट किए. इसके बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरु हो गई जिसमें दो अफगान नागरिक मारे गए.

अमेरिका ने कहा कि हेरात शहर स्थित वाणिज्य दूतावास के इसके सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं और बाद में स्थल की सुरक्षा के लिए अमेरिकी बल क्षेत्र में पहुंच गए.

हमला अफगानिस्तान में खराब सुरक्षा स्थिति को दर्शाता है जहां से अगले साल पूर्ण वापसी से पहले अमेरिका नीत सैनिक अपनी मौजूदगी घटा रहे हैं.

अफगान अधिकारियों के अनुसार हेरात में हुए हमले में तालिबान ने दो बम विस्फोट किए, एक एसयूवी में और दूसरा विस्फोटकों से लदी एक छोटी वैन में. इसके बाद पैदल आतंकवादियों ने परिसर के इर्दगिर्द मौजूद अफगान सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी शुरु कर दी.

एक अफगान अधिकारी ने कहा कि यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं है कि कोई आतंकवादी परिसर के भीतर घुस पाने में कामयाब रहा या नहीं, लेकिन कम से कम दो अफगान मारे गए और कई अन्य घायल हो गए. हमले में कार बमों के दोनों चालक भी मारे गए.

तालिबान के प्रवक्ता कारी यूसुफ अहमदी ने फोन कर हमले की जिम्मेदारी ली.

एक ही समय पर एक आत्मघाती बम हमलावर ने पूर्वी पाक्तिका प्रांत में सुरक्षाकर्मियों की गोलीबारी के बाद विस्फोटकों से लदे एक ट्रक को उड़ा दिया. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि विस्फोट में कम से कम सात अफगान सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version