असफलता के बाद रूस ने अंतरिक्षयान के इंजन को फिर से चालू किया

मास्को : रूस की अंतरिक्ष एजेंसी ने आज यहां कहा है कि एक बार असफल होने के बाद प्रोग्रेस अंतरिक्ष यान के इंजन को फिर से चालू कर लिया गया है और अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से जुडी इसकी कक्षा को भी सुधार लिया गया है. अंतरिक्ष यान के इंजन को चालू करने के पहले प्रयास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 1:20 PM

मास्को : रूस की अंतरिक्ष एजेंसी ने आज यहां कहा है कि एक बार असफल होने के बाद प्रोग्रेस अंतरिक्ष यान के इंजन को फिर से चालू कर लिया गया है और अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से जुडी इसकी कक्षा को भी सुधार लिया गया है.

अंतरिक्ष यान के इंजन को चालू करने के पहले प्रयास के असफल होने के 48 घंटे बाद रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कॉसमॉस ने रूसी समाचार एजेंसियों को बताया ‘‘रविवार की रात आइएसएस की कक्षा को सुधार लिया गया.’’ लगातार कई असफलता के बाद रोस्कॉसमॉस न केवल संकट में आई बल्कि उसे राजनीतिकों के रोष का सामना भी करना पडा था. इसके बाद मास्को ने एजेंसी के पूर्व प्रमुख को पिछले साल हटा दिया था.

आइएसएस की कक्षा दुरुस्त करने में मिली पहली असफलता के बाद कल सुबहरूसने मैक्सिको का दूरसंचार उपग्रह गंवा दिया क्योंकि कजाखस्तान स्थित बैकानूर कॉस्मोड्रोम से प्रोटोन..एम प्रक्षेपक रॉकेट का प्रक्षेपण नाकाम रहा.इस घटना के तत्काल बाद रुस के प्रधानमंत्री दमित्री मेदवेदेव ने एक जांच समिति गठित करते हुए अंतरिक्ष एजेंसी के प्रमुख इगोर कोमारोव से असफलता के कारणों के लिए जवाब मांगा था.

Next Article

Exit mobile version