ओबामा ने भारत यात्रा, मोदी के साथ निजी मित्रता को याद किया

वाशिंगटन: अमेरिका में भारत के नए राजदूत के साथ अपनी मुलाकात में राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस साल जनवरी में संपन्न अपनी भारत यात्रा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी निजी मित्रता को बडे चाव से याद किया. भारत के नए राजनयिक अरुण सिंह ने ओबामा से राष्ट्रपति के ओवल ऑफिस में मुलाकात की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2015 11:11 AM

वाशिंगटन: अमेरिका में भारत के नए राजदूत के साथ अपनी मुलाकात में राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस साल जनवरी में संपन्न अपनी भारत यात्रा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी निजी मित्रता को बडे चाव से याद किया. भारत के नए राजनयिक अरुण सिंह ने ओबामा से राष्ट्रपति के ओवल ऑफिस में मुलाकात की और अमेरिका में भारतीय राजदूत के रुप में अपने दस्तावेज औपचारिक रुप से उन्हें सौंपे.

भारतीय दूतावास ने कहा, ‘‘ओबामा ने राजदूत सिंह का वॉशिंगटन वापसी पर गर्मजोशी से स्वागत किया और शुभकामना व्यक्त की कि वह अमेरिका में भारत के अगले राजदूत के रुप में अपने दायित्वों में सफल हों.’’ दूतावास ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ने जनवरी में संपन्न अपनी भारत यात्रा और प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी निजी मित्रता को बडे चाव से याद किया.’’
सिंह ने ओबामा और प्रथम महिला को भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दी गईं शुभकामनाओं से अवगत कराया. राजदूत ने कहा कि वह भारत के विकास के लिए भारत-अमेरिका रणनीतिक भागीदारी को वैश्विक और रुपांतरकारी बनाने के लिए कटिबद्ध हैं जैसा कि सितंबर 2014 तथा जनवरी 2015 में हुए शिखर सम्मेलनों में दोनों देशों के नेताओं ने तय किया था.
वर्ष 1979 बैच के आईएफएस अधिकारी सिंह ने एस जयशंकर की जगह ली है. जयशंकर को इस साल 28 जनवरी को विदेश सचिव नियुक्त किया गया है. सिंह विदेश मंत्रालय में पाकिस्तान, ईरान और अफगानिस्तान विभागों के संयुक्त सचिव रह चुके हैं. वह जापान, इस्राइल तथा अन्य देशों में भी काम कर चुके हैं.वह वाशिंगटन में करीब पांच साल तक भारतीय मिशन के उप प्रमुख भी रह चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version