पाक ने बस हमले में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया
इस्लामाबाद: कराची शहर में पिछले हफ्ते आईएस आतंकवादियों द्वारा किये गये एक बस हमले में 45 शिया इस्माइली मुस्लिमों को मारे जाने की घटना में कथित रुप से शामिल चार लोगों को आज गिरफ्तार किया गया. सिंध के मुख्यमंत्री कैम अली शाह ने कहा कि चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसकी पुष्टि प्रधानमंत्री […]
इस्लामाबाद: कराची शहर में पिछले हफ्ते आईएस आतंकवादियों द्वारा किये गये एक बस हमले में 45 शिया इस्माइली मुस्लिमों को मारे जाने की घटना में कथित रुप से शामिल चार लोगों को आज गिरफ्तार किया गया.
सिंध के मुख्यमंत्री कैम अली शाह ने कहा कि चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसकी पुष्टि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के कार्यालय ने भी एक बयान में की है.बयान में कहा गया, ‘‘प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सिंध के मुख्यमंत्री को फोन किया और कानून लागू करने वाली एजेंसियों विशेषकर पुलिस द्वारा सफूरा चौरंगी घटना के लिए जिम्मेदार चार लोगों की गिरफ्तारी की सराहना की.’’पुलिस की वर्दी पहने और कालशनिकोव बंदूक लिये आईएस आतंकवादियों ने कराची शहर में एक बस पर हमला किया तथा 45 शिया इस्माइली मुस्लिमों की सिर पर गोली मार कर हत्या कर दी.