नेपाल : काठमांडू के आसपास फिर आये दो हल्के भूकंप

काठमांडू : नेपाल में करीब 9000 लोगों की जिंदगी छीन लेने वाले 25 अप्रैल के भूकंप से प्रभावित काठमांडू और उसके आसपास के क्षेत्रों में आज भूकंप के दो हल्के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार अपराह्न दो बजकर 47 मिनट पर भूकंप आया था जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 थी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 7:38 PM
काठमांडू : नेपाल में करीब 9000 लोगों की जिंदगी छीन लेने वाले 25 अप्रैल के भूकंप से प्रभावित काठमांडू और उसके आसपास के क्षेत्रों में आज भूकंप के दो हल्के झटके महसूस किए गए.
राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार अपराह्न दो बजकर 47 मिनट पर भूकंप आया था जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 थी और उसका केंद्र काठमांडू-ललितपुर-मकवानपुर इलाका था.
इससे पहले 11 बजकर 10 मिनट पर भूकंप आया था. उसकी तीव्रता 4.2 थी और उसका केंद्र डोलखा था. वैसे इन भूकंपों से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इसी के साथ, 25 अप्रैल के विनाशकारी भूकंप के बाद के चार तीव्रता से अधिक के 248 झटके आ चुके हैं.
इसी बीच पर्यटन संवर्धन से संबद्ध सार्वजनिक निजी साझेदारी नेपाल पर्यटन बोर्ड ने विनाशकारी भूकंप से हुई तबाही के मद्देनजर पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण कार्यों के लिए प्रधानमंत्री भूकंप राहत कोष में पांच करोड रुपया दिया है.
एनटीबी ने भूकंप से क्षतिग्रस्त हुए विभिन्न पर्यटन स्थानों, ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहर स्थलों के जीर्णोद्धार एवं पुनर्निर्माण के लिए शुरु में 10 करोड रुपए देने का आश्वासन दिया है.
एनटीबी ने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय दानदाताओं से भूकंप से नष्ट हुए ऐतिहासिक स्थलों, धर्मस्थलों एवं पर्यटन स्थलों के जीर्णोद्धार एवं पुनर्निर्माण के वास्ते जरुरी धन दान देने का आह्वान किया.
यहां ब्रिटेन दूतावास ने बताया कि ब्रिटेन के अंतरराष्ट्रीय विकास विभाग (डीएफआईडी) ने एक करोड पाउंड देने का वादा किया है ताकि बच्चों का टीकाकरण हो सके, महिलाएं सुरक्षित ढंग से बच्चों को जन्म दे सकें और 1000 क्षतिग्रस्त स्वास्थ्य सुविधाओं का पुनर्निर्माण शुरु हो सके.
ब्रिटिश अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री जस्टिन ग्रीनिंग ने नेपाल की यात्रा के दौरान आज कहा कि ब्रिटेन नेपाल में हजारों अस्पतालों के पुनर्निर्माण की अगुवाई कर रहा है ताकि भूकंप के बाद अब स्वास्थ्य सेवाएं चालू हों तथा लडकियां एवं महिलाएं जैसे वर्ग सुरक्षित हों.
डीएफआईडी भूकंप से प्रभावित महिलाओं एवं लडकियों की गरिमा के संरक्षण के लिए उन्हें करीब 15000 किट्स देने के संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष में सहयोग कर रहा है.
दूतावास की विज्ञप्ति के अनुसार नेपाल में भूकंप के बाद ब्रिटेन से मिले 3.3 करोड पाउंड के नवीनतम पैकेज के बाद अब वह राहत अभियान में सबसे बडा दानदाता हो गया है.

Next Article

Exit mobile version