अमेरिका ने भारत, पाकिस्तान को बातचीत के लिए प्रोत्साहित किया

वाशिंगटन : न्यूयार्क में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के बीच इस महीने के आखिर में होने वाली संभावित बैठक से पहले अमेरिका ने कहा है कि वह दोनों देशों को कई मुद्दों पर बातचीत के लिए प्रोत्साहित करता है. अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता मेरी हर्फ ने कल संवाददाताओं से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2013 11:35 AM

वाशिंगटन : न्यूयार्क में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के बीच इस महीने के आखिर में होने वाली संभावित बैठक से पहले अमेरिका ने कहा है कि वह दोनों देशों को कई मुद्दों पर बातचीत के लिए प्रोत्साहित करता है.

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता मेरी हर्फ ने कल संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम निश्चित रुप से कई मुद्दों पर भारत और पाकिस्तान के बीच आगे की बातचीत को प्रोत्साहित करेंगे और हमने ऐसा किया भी है.’’उन्होंने कहा, ‘‘हम भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी और खास तौर पर सभी उच्च स्तरीय वार्ताओं का स्वागत करेंगे.’’हर्फ ने कहा, ‘‘मुझेपता है कि दोनों देशों में हमारे राजदूतों ने इस बात को रेखांकित किया है और हमने इसे सार्वजनिक तौर पर भी कहा है. मैं इस बारे में विस्तृत रुप से नहीं कहना चाहती है कि यह बातचीत किस तरह की होगी. इसका निर्धारण भारत और पाकिस्तान आपस में मिलकर करेंगे.’’

Next Article

Exit mobile version