16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलकायदा में भर्ती होने वालों से पूछे जाते थे अजीबो-गरीब सवाल

वाशिंगटन : ओसामा बिन लादेन के सरगना रहते हुए अलकायदा में भर्ती होने वाले लोगों को एक आवेदन पत्र भरना होता था जिसमें उनसे एचआर संबंधी सवाल पूछे जाते थे. कुछ सवाल तो बेहद अजीब-गरीब होते थे. मसलन, एक सवाल में पूछा जाता था कि क्या आप आत्मघाती अभियान को अंजाम देने का इरादा रखते […]

वाशिंगटन : ओसामा बिन लादेन के सरगना रहते हुए अलकायदा में भर्ती होने वाले लोगों को एक आवेदन पत्र भरना होता था जिसमें उनसे एचआर संबंधी सवाल पूछे जाते थे. कुछ सवाल तो बेहद अजीब-गरीब होते थे. मसलन, एक सवाल में पूछा जाता था कि क्या आप आत्मघाती अभियान को अंजाम देने का इरादा रखते हैं?
पाकिस्तान के ऐबटाबाद में ओसामा के ठिकाने से मिले दस्तावेजों में इसी तरह का एक आवेदन पत्र शामिल है जो अलकायदा में शामिल होने के इच्छुक लोगों से भरवाए जाते थे.
तीन पृष्ठों की प्रश्नावली से पता चलता है कि ओसामा के समय अलकायदा अनुशासित और समर्पित आतंकवादियों को भर्ती करने का नजरिया रखता था.
एचआर से संबंधित सवालों में संभावित आतंकवादियों से उनके करियर की पृष्ठभूमि, विदेशी भाषा का ज्ञान से संबंधित सवाल शामिल है. इस प्रश्नावली के आखिरी पृष्ठ पर सवाल होता था कि क्या आप फिदायीन अभियान को अंजाम देने का इरादा रखते हैं? और आपके शहीद होने की स्थिति में किससे संपर्क किया जाएगा?
इसके अलावा कुछ और सवाल भी होते थे जैसे आपने कुरान को कितना अपने मस्तिष्क में उतारा है? क्या आपके परिवार का कोई व्यक्ति अथवा मित्र सरकार के साथ काम करता है?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें