अलकायदा में भर्ती होने वालों से पूछे जाते थे अजीबो-गरीब सवाल

वाशिंगटन : ओसामा बिन लादेन के सरगना रहते हुए अलकायदा में भर्ती होने वाले लोगों को एक आवेदन पत्र भरना होता था जिसमें उनसे एचआर संबंधी सवाल पूछे जाते थे. कुछ सवाल तो बेहद अजीब-गरीब होते थे. मसलन, एक सवाल में पूछा जाता था कि क्या आप आत्मघाती अभियान को अंजाम देने का इरादा रखते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 8:15 PM
वाशिंगटन : ओसामा बिन लादेन के सरगना रहते हुए अलकायदा में भर्ती होने वाले लोगों को एक आवेदन पत्र भरना होता था जिसमें उनसे एचआर संबंधी सवाल पूछे जाते थे. कुछ सवाल तो बेहद अजीब-गरीब होते थे. मसलन, एक सवाल में पूछा जाता था कि क्या आप आत्मघाती अभियान को अंजाम देने का इरादा रखते हैं?
पाकिस्तान के ऐबटाबाद में ओसामा के ठिकाने से मिले दस्तावेजों में इसी तरह का एक आवेदन पत्र शामिल है जो अलकायदा में शामिल होने के इच्छुक लोगों से भरवाए जाते थे.
तीन पृष्ठों की प्रश्नावली से पता चलता है कि ओसामा के समय अलकायदा अनुशासित और समर्पित आतंकवादियों को भर्ती करने का नजरिया रखता था.
एचआर से संबंधित सवालों में संभावित आतंकवादियों से उनके करियर की पृष्ठभूमि, विदेशी भाषा का ज्ञान से संबंधित सवाल शामिल है. इस प्रश्नावली के आखिरी पृष्ठ पर सवाल होता था कि क्या आप फिदायीन अभियान को अंजाम देने का इरादा रखते हैं? और आपके शहीद होने की स्थिति में किससे संपर्क किया जाएगा?
इसके अलावा कुछ और सवाल भी होते थे जैसे आपने कुरान को कितना अपने मस्तिष्क में उतारा है? क्या आपके परिवार का कोई व्यक्ति अथवा मित्र सरकार के साथ काम करता है?

Next Article

Exit mobile version