अमेरिकी छात्र भारत में करेंगे आदिवासियों पर अध्ययन
वाशिंगटन : अमेरिका के तीन छात्र भारत की आदिवासी आबादी में आये सामाजिक और आर्थिक बदलावों का अध्ययन करने के लिए इस माह के आखिर में भारत जाएंगे. अमेरिकी छात्रों का यह अध्ययन दौरा छह माह का होगा. मोंटाना विश्वविद्यालय के इन तीनों छात्रों को ओबामा-सिंह ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी नॉलेज इनीशिएटिव के तहत अनुदान प्राप्त […]
वाशिंगटन : अमेरिका के तीन छात्र भारत की आदिवासी आबादी में आये सामाजिक और आर्थिक बदलावों का अध्ययन करने के लिए इस माह के आखिर में भारत जाएंगे.
अमेरिकी छात्रों का यह अध्ययन दौरा छह माह का होगा. मोंटाना विश्वविद्यालय के इन तीनों छात्रों को ओबामा-सिंह ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी नॉलेज इनीशिएटिव के तहत अनुदान प्राप्त हुआ है. इसके बाद तीन भारतीय स्नातक छात्र मोंटाना विश्वविद्यालय में छह सप्ताह के अध्ययन के लिए जाएंगे. वहां वे मोंटाना की आदिवासी संस्कृति के बारे में अध्ययन करेंगे.
मीडिया में जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, चयनित अमेरिकी छात्रों के नाम किम पॉल, क्ले बर्नेट और मिरांडा लेबर हैं. पॉल पर्यावरणीय रसायन विज्ञान, मूल अमेरिकी अध्ययन और जैवचिकित्सीय विज्ञान में स्नातकोत्तर की छात्रा हैं. बर्नेट एमबीए कर रहे हैं. लेबर स्वदेशी शिक्षा और फिल्म पर अध्ययन कर रहे हैं.