सऊदी अरब में शिया मस्जिद में विस्फोट, आत्मघाती बम हमले का शक
रियाद : सऊदी अरब के पूर्वी हिस्से में एक शिया मस्जिद के भीतर विस्फोट की खबर है. एक कार्यकर्ता ने कहा कि यह आत्मघाती बम हमला था.सऊदी अरब के पूर्वी प्रांत में पहले भी सुन्नी चरमपंथियों ने जातीय तनाव पैदा करने का प्रयास किया है. बीते नवंबर महीने में गोलीबारी भी हुई थी. इस इलाके […]
रियाद : सऊदी अरब के पूर्वी हिस्से में एक शिया मस्जिद के भीतर विस्फोट की खबर है. एक कार्यकर्ता ने कहा कि यह आत्मघाती बम हमला था.सऊदी अरब के पूर्वी प्रांत में पहले भी सुन्नी चरमपंथियों ने जातीय तनाव पैदा करने का प्रयास किया है. बीते नवंबर महीने में गोलीबारी भी हुई थी. इस इलाके में बडी संख्या में शिया आबादी है.
गृह मंत्रालय ने कहा कि शिया बहुमत वाले कातिफ जिले के कुदेह इलाके में मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान बडा धमाका हुआ है. एक कार्यकर्ता ने कहा कि इस धमाके में कम से कम चार नमाजियों की मौत हो गई और कई घायल हुए हैं.
कातिफ स्थित अस्पताल ने इस हमले के बाद लोगों से रक्तदान करने का आह्वान किया तथा छुट्टी पर चल रहे कर्मचारियों को भी बुला लिया है.
गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि जांच शुरु हो गई है और आगे विस्तृत जानकारी मिलेगी.