बांग्लादेश, भारत के बीच सीमा वार्ता शुरु

ढाका : भारत और बांग्लादेश के बीच आज से ढाका में शुरु हुई अर्धवार्षिक सीमा वार्ता का ज्यादा जोर सीमा पार से अपराधियों के अवागमन और हथियारों तथा मादक पदार्थों की तस्करी पर रहने की संभावना है. बांग्लादेश राइफल्स (बीडीआर) के एक प्रवक्ता ने बताया, औपचारिक वार्ता बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के मुख्यालय में शुरु हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2013 5:00 PM

ढाका : भारत और बांग्लादेश के बीच आज से ढाका में शुरु हुई अर्धवार्षिक सीमा वार्ता का ज्यादा जोर सीमा पार से अपराधियों के अवागमन और हथियारों तथा मादक पदार्थों की तस्करी पर रहने की संभावना है.

बांग्लादेश राइफल्स (बीडीआर) के एक प्रवक्ता ने बताया, औपचारिक वार्ता बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के मुख्यालय में शुरु हो गई है..महानिदेशक स्तर की पांच दिवसीय वार्ता के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) प्रमुख सुभाष जोशी के नेतृत्व 20 सदस्यीय भारतीय कल ढाका पहुंचा. इस वार्ता में 19 सदस्यीय बांग्लादेशी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के महानिदेशक मेजर जनरल अजीज अहमद कर रहे हैं.

बीजीबी के एक अधिकारी ने बताया कि सीमा पार से अपराधियों का अवागमन और हथियारों तथा फेंसीडील, हेरोइन और याबा सहित अन्य मादक पदार्थों की बांग्लादेश में तस्करी आदि मुद्दे वार्ता के हमारे एजेंडा में शामिल हैं.

बीडीआर के प्रवक्ता ने बताया, दोनों पक्ष सम्मेलन के दौरान चर्चा के एक संयुक्त रिकार्ड पर भी हस्ताक्षर करेंगे. बीजीबी अधिकारियों ने बताया कि सीमा पर निहत्थे बांग्लादेशी नागरिकों की हत्या, प्रताड़ना और अपहरण के साथसाथ सीमावर्ती क्षेत्रों में यूएवी (मानव रहित वाहन) तैनात करने की खबरें आदि इस वार्ता के मुख्य मुद्दे रहेंगे. दोनों देशों के बीच पिछली महानिदेशक स्तर की वार्ता नई दिल्ली में मार्च में हुई थी.

सद्भावनापूर्ण कदम उठाते हुए भारत ने कल नौ वर्षीय बांग्लादेशी बच्ची को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के प्रतिनिधिमंडल के साथ उसके देश वापस भेजा. चार वर्ष पहले बच्ची अपनी मां और भाई के साथ अवैध तरीके से सीमा पार कर भारत आ गयी थी. बांग्‍लादेशी मीडिया ने भारत के इस कदम की सराहना की है.

Next Article

Exit mobile version