दक्षिण और मध्य इराक में हुए विस्फोटों में 48 की मौत
बगदाद: दक्षिण और मध्य इराक में शिया बहुल शहरों को निशाना बनाकर किए गए कार बम विस्फोटों में आज कम से कम 48 लोगों की मौत हो गई.पिछले कुछ महीनों से इराक में दोबारा समुदाय आधारित हिंसा शुरु हो गई. अभी तक इस हिंसा में हजारों लोगों की जान जा चुकी है. अलग-अलग शहरों में […]
बगदाद: दक्षिण और मध्य इराक में शिया बहुल शहरों को निशाना बनाकर किए गए कार बम विस्फोटों में आज कम से कम 48 लोगों की मौत हो गई.
पिछले कुछ महीनों से इराक में दोबारा समुदाय आधारित हिंसा शुरु हो गई. अभी तक इस हिंसा में हजारों लोगों की जान जा चुकी है.अलग-अलग शहरों में व्यावसायिक केंद्रों और पार्किंग क्षेत्र को निशाना बनाकर किए गए इन विस्फोटों की जिम्मेदारी अभी तक किसी समूह ने नहीं ली है. सामान्य तौर पर इस तरह के बम विस्फोट की घटनाओं को अल-कायदा की स्थानीय शाखा ‘इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक’ अंजाम देती है. यह संगठन अकसर शिया नेतृत्व वाली सरकार में लोगों का विश्वास कम करने के लिए ऐसे काम करता है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सबसे भयानक विस्फोट बगदाद से 95 किलोमीटर दूर स्थित हिल्लाह शहर में हुआ. यहां एक बाजार और पार्किंग के पास हुए कार बम विस्फोट में नौ लोग मारे गए और 15 लोग घायल हो गए.
उन्होंने बताया कि कुछ ही मिनट बाद थोड़ी दूर पर हुए दूसरे बम विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि राजधानी से 50 किलोमीटर दूर सिकंदरिया शहर में पार्किंग क्षेत्र में हुए एक अन्य कार बम विस्फोट में चार लोग मारे गए और नौ लोग घायल हो गए.