मेजर जनरल और वरिष्ठ अधिकारी सहित तीन की मौत

इस्लामाबाद..पेशावर: पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर-पख्तूनख्वा में तालिबान द्वारा आज किए गए बम विस्फोट में सेना के मेजर जनरल और एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी सहित तीन सैनिकों की मौत हो गई.उग्रवादियों के साथ शांतिवार्ता के लिए यह बहुत बड़ा धक्का है.अधिकारी पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा का दौरा कर वापस आ रहे थे उसी दौरान यह विस्फोट हुआ. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2013 7:39 PM

इस्लामाबाद..पेशावर: पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर-पख्तूनख्वा में तालिबान द्वारा आज किए गए बम विस्फोट में सेना के मेजर जनरल और एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी सहित तीन सैनिकों की मौत हो गई.उग्रवादियों के साथ शांतिवार्ता के लिए यह बहुत बड़ा धक्का है.अधिकारी पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा का दौरा कर वापस आ रहे थे उसी दौरान यह विस्फोट हुआ.

सड़क के किनारे लगे आईईडी में रिमोट से किए गए इस विस्फोट में स्वात डिविजन के कमांडर, जनरल ऑफिसर मेजर जनरल सनाउल्ला और लेफ्टिनेंट कर्नल तौसीफ की मौत हो गई. दोनों अधिकारी सैनिकों के साथ सीमा पर वक्त बिता कर वापस आ रहे थे.

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने विस्फोट की जिम्मेदारी ली है. संगठन के प्रवक्ता शहीदुल्ला शाहिद ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हम पाकिस्तान सरकार के साथ युद्ध की स्थिति में हैं और शांति वार्ता के संबंध में हम उनकी ईमानदारी की जांच कर रहे हैं. यदि हमें लगेगा कि सरकार इसे लेकर गंभीर है तो हम बात करेंगे. वरना हम अपने हमले जारी रखेंगे.’’ उन्होंने कहा कि किसी भी वार्ता से पहले उग्रवाद प्रभावित इलाकों से सेना हटा ली जाए.

इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने इस बात की पुष्टि की है कि उपर दिर के बिनशाई के निकट हुए विस्फोट में मेजर जनरल सनाउल्ला, 33 बलूच रेजीमेंट के कमांडिंग अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल तौसीफ और लांस नायक इरफान सत्तार की मौत हुई है.

Next Article

Exit mobile version