दक्षिण और मध्य इराक में हुए विस्फोटों में 53 की मौत
बगदाद: दक्षिण और मध्य इराक में शिया बहुल शहरों को निशाना बनाकर किए गए कार बम विस्फोटों में आज कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई. पिछले कुछ महीनों से इराक में दोबारा समुदाय आधारित हिंसा शुरु हो गई. अप्रैल से अभी तक हुई हिंसाओं में चार हजार से ज्यादा लोग मारे गए […]
बगदाद: दक्षिण और मध्य इराक में शिया बहुल शहरों को निशाना बनाकर किए गए कार बम विस्फोटों में आज कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई. पिछले कुछ महीनों से इराक में दोबारा समुदाय आधारित हिंसा शुरु हो गई. अप्रैल से अभी तक हुई हिंसाओं में चार हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं. संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के मुताबिक महज अगस्त महीने में 804 लोगों की जान गई है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सबसे भयानक विस्फोट बगदाद से 95 किलोमीटर दूर स्थित हिल्लाह शहर में हुआ. यहां एक बाजार और पार्किंग के पास हुए कार बम विस्फोट में नौ लोग मारे गए और 15 लोग घायल हो गए. उन्होंने बताया कि कुछ ही मिनट बाद थोड़ी दूर पर हुए दूसरे बम विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए.
पुलिस ने बताया कि राजधानी से 50 किलोमीटर दूर सिकंदरिया शहर में पार्किंग क्षेत्र में हुए एक अन्य कार बम विस्फोट में चार लोग मारे गए और नौ लोग घायल हो गए. एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिया बहुल शहर कर्बला के औद्योगिक क्षेत्र में हुए एक कार बम विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए. कर्बला बगदाद से करीब 80 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है.
एक प्रांतीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिया बहुल एक अन्य शहर कुत में मजदूरों और भोजन के ठेलों को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट में दो लोग मारे गए और 14 लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि कुत के बाहरी हिस्से में स्थित दो कस्बों सुवायरा और हफरिया में हुए दो कार बम विस्फोटों में सात लोगों की मौत हुई है और 31 लोग घायल हुए हैं.