सुनील त्रिपाठी के शव की शिनाख्त हुई
बोस्टन: अमेरिका के रोडे आईलैंड में फोरंसिक अधिकारियों ने आज इसकी पुष्टि कर दी कि प्रोविडेंस नदी से मिला शव भारतीय मूल के अमेरिकी छात्र सुनील त्रिपाठी का है. सुनील मार्च के मध्य से लापता था. राज्य स्वास्थ्य विभाग की प्रवक्ता डारा चैडविक ने कहा, ‘‘फोरेंसिक दंत जांच से सुनील की पहचान की पुष्टि हुई […]
बोस्टन: अमेरिका के रोडे आईलैंड में फोरंसिक अधिकारियों ने आज इसकी पुष्टि कर दी कि प्रोविडेंस नदी से मिला शव भारतीय मूल के अमेरिकी छात्र सुनील त्रिपाठी का है. सुनील मार्च के मध्य से लापता था.
राज्य स्वास्थ्य विभाग की प्रवक्ता डारा चैडविक ने कहा, ‘‘फोरेंसिक दंत जांच से सुनील की पहचान की पुष्टि हुई है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मौत की वजह के बारे में आगे अध्ययन किया जा रहा है. इसमें कई महीने लग सकते हैं.’’ पुलिस का कहना है कि घाव का कोई निशान नहीं मिला है.
अधिकारियों ने पहले यह आशंका जताई थी कि यह शव 22 साल के सुनील को सकता है. परिवार को इस बारे में किसी आधिकारिक सूचना का इंतजार है. पिछले सप्ताह सुनील को गलती से बोस्टन विस्फोटों का संदिग्ध समझ लिया गया था, हालांकि बाद में यह बात गलत साबित हुई. सुनील के पिता अखिल त्रिपाठी एक सफल उद्यमी हैं. उनका जन्म कानपुर में हुआ था. अखिल पेंसिलवानिया में रहते हैं.