जापान में आया मान-यी तूफान
तोक्यो: मध्य जापान में आज ‘मान-यी’ तूफान आया.इसके चलते भारी बारिश की ‘विशेष चेतावनी’ जारी की गई है. तूफान पहले से ही संकटग्रस्ट फुकुशिमा परमाणु संयंत्र को भी प्रभावित कर सकता है.जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि तूफान तोयोहाशी में सुबह आठ बजे :भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े चार बजे: आया। तूफान से 162 […]
तोक्यो: मध्य जापान में आज ‘मान-यी’ तूफान आया.इसके चलते भारी बारिश की ‘विशेष चेतावनी’ जारी की गई है. तूफान पहले से ही संकटग्रस्ट फुकुशिमा परमाणु संयंत्र को भी प्रभावित कर सकता है.जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि तूफान तोयोहाशी में सुबह आठ बजे :भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े चार बजे: आया। तूफान से 162 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं.
सरकारी टीवी चैनल एनएचके की खबर के अनुसार शिगा क्षेत्र में एक बजुर्ग महिला लापता हो गई और तेज हवा की वजह से दूसरे इलाकों में कम से कम छह लोग घायल हो गए.
उत्तर-उत्तरपूर्व में 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहे तूफान के आज दिन में राजधानी तोक्यो के और इससे लगे क्षेत्र की तरफ जाने की आशंका है.एजेंसी ने क्योटो और इसके पड़ोस के क्षेत्रों में ‘‘संभावित अभूतपूर्व भारी बारिश’’ को लेकर चेतावनी जारी की है और खतरे वाले क्षेत्रों में लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा है.