मलेशिया के पूर्व साम्यवादी नेता का निधन
बैंकॉक: एक स्वतंत्र साम्यवादी राष्ट्र की स्थापना के लिए ब्रिटिश शासन के खिलाफ खूनी विद्रोह का नेतृत्व करने वाले और एक समय में मलेशिया के अतिवांछित व्यक्ति रहे चिन पेंग का आज बैंकॉक के एक अस्पताल में निधन हो गया.मीडिया रिपोर्ट में बताया कि मलयी साम्यवादी पार्टी :एमसीपी: के पूर्व महासचिव चिन पेंग का वृद्धावस्था […]
बैंकॉक: एक स्वतंत्र साम्यवादी राष्ट्र की स्थापना के लिए ब्रिटिश शासन के खिलाफ खूनी विद्रोह का नेतृत्व करने वाले और एक समय में मलेशिया के अतिवांछित व्यक्ति रहे चिन पेंग का आज बैंकॉक के एक अस्पताल में निधन हो गया.
मीडिया रिपोर्ट में बताया कि मलयी साम्यवादी पार्टी :एमसीपी: के पूर्व महासचिव चिन पेंग का वृद्धावस्था के कारण निधन हो गया.उनकी पार्टी का अस्तित्व अब समाप्त हो चुका है. चिन पेंग ने एक स्वतंत्र साम्यवादी राष्ट्र स्थापित करने के लिए ब्रिटिश और राष्ट्रमंडल सेना के विरद्ध संघर्ष में एमसीपी के गुरिल्ला विद्रोह का नेतृत्व किया था. इस साम्यवादी विद्रोह के असफल होने के बाद उन्होंने थाइलैंड में निर्वासित के तौर पर जीवन बिताया. उन्हें मलेशिया लौटने की अनुमति नहीं थी.