काठमांडो : नेपाल में आये विनाशकारी भूकंप में करीब 9,000 लोगों के मारे जाने के एक महीने बाद आज तीन हल्के झटके महसूस किए गए. 4.3 की तीव्रता वाला झटका दोपहर 2 बजकर 16 मिनट पर महसूस किया गया. इसका केंद्र दोलाखा जिले में था. हालांकि, कोई नुकसान नहीं हुआ है. आज शाम इसी इलाके में 4.1 की तीव्रता वाले दो जोरदार झटके भी महसूस किए गए.
यहां स्थित राष्ट्रीय भूकंपविज्ञान केंद्र के मुताबिक कल भूकंप के दो झटके महसूस किए गए थे. 25 अप्रैल के विनाशकारी भूकंप के बाद कुल मिलाकर रिक्टर पैमाने पर चार या इससे अधिक तीव्रता के 270 झटके नेपाल में महसूस किए गए.