चीन में भारी बारिश में सात की मौत
बीजिंग: चीन के उत्तर-पश्चिमी गांसू प्रांत में भारी बारिश और ओला-वृष्टि के कारण सात लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति लापता हो गया. प्रांत की सरकार ने कहा कि भारी बारिश डिंग्सी शहर, तिब्बती स्वायत्त क्षेत्र गन्नान और प्रांतीय राजधानी लांझोउ में कल रात भारी बारिश हुई. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने आज […]
बीजिंग: चीन के उत्तर-पश्चिमी गांसू प्रांत में भारी बारिश और ओला-वृष्टि के कारण सात लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति लापता हो गया. प्रांत की सरकार ने कहा कि भारी बारिश डिंग्सी शहर, तिब्बती स्वायत्त क्षेत्र गन्नान और प्रांतीय राजधानी लांझोउ में कल रात भारी बारिश हुई.
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने आज खबर दी कि सात लोगों की मौत हो गई है और 26 अन्य घायल हो गए हैं.
लगभग 20 हजार लोग इससे प्रभावित हुए हैं और 213 मकान नष्ट हो गए हैं. बाढ़ और कीचड़ के बहाव नेझांगझियानप्रांत के डिंग्सी में कई मकानों को नुकसान पहुंचाया है और राष्ट्रीय राजमार्ग का संपर्क टूट गया है. बचाव और आपदा राहत कार्य जारी है. प्रशासन आपदा के कारण हुए असल नुकसान की गणना करने में लगा है.