मैक्सिको में तूफान से 34 की मौत

वेराक्रूज (मैक्सिको) : तूफान इंग्रिड और उष्णकटिबंधीय तूफान मैनुअल के कारण पैदा हुए हालत से हुयी भारी बारिश के चलते पूर्वोत्तर और दक्षिण–पश्चिम मैक्सिको के शहरों में बाढ़ आ गयी और भूस्खलन के कारण राजमार्ग टूट गये जिसके कारण 34 लोगों की मौत हो गयी है. मैक्सिको सरकार ने कहा है कि देश में 1958 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2013 2:35 PM

वेराक्रूज (मैक्सिको) : तूफान इंग्रिड और उष्णकटिबंधीय तूफान मैनुअल के कारण पैदा हुए हालत से हुयी भारी बारिश के चलते पूर्वोत्तर और दक्षिणपश्चिम मैक्सिको के शहरों में बाढ़ गयी और भूस्खलन के कारण राजमार्ग टूट गये जिसके कारण 34 लोगों की मौत हो गयी है.

मैक्सिको सरकार ने कहा है कि देश में 1958 के बाद मौसम का ऐसा संकट देखने को नहीं मिला था. 1958 में देश में एक साथ दो अलगअलग तटों से दो उष्णकटिबंधीय तूफान आए थे.

खाड़ी तटीय राज्य वेराक्रूज के गर्वनर ने बताया है कि राज्य की राजधानी से लगभग 40 मील पश्चिमोत्तर में अलटोटोंगा शहर में एक बस के गुजरते समय हुये भूस्खलन में बस के मलबे में दब जाने के कारण 12 लोगों की मौत हो गयी है.

राज्य नागरिक सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि इंग्रिड के कारण हो रही भारी बारिश के चलते 23,000 से अधिक लोग अपना घर छोड़ पलायन कर चुके हैं और 9,000 आपातकालीन आश्रय स्थलों में शरण लिये हुये हैं. प्राकृतिक विपदा के कारण कम से कम 20 राजमार्गों और 12 पुलों को क्षति पहुंची है.

Next Article

Exit mobile version