मुंबई हमला : पाक पैनल 21 को भारत रवाना होगा
इस्लामाबाद : मुंबई आतंकवादी हमले में गवाहों से जिरह करने के लिए पाकिस्तानी न्यायिक आयोग का आठ सदस्यीय दल 21 सितम्बर को भारत रवाना होगा. आयोग को पहले 11 सितम्बर को भारत आना था लेकिन दस दिवसीयगणेशउत्सव के कारण दौरा स्थगित कर दिया गया. विशेष लोक अभियोजक चौधरी मोहम्मद अजहर ने कहा, हां हम 21 […]
इस्लामाबाद : मुंबई आतंकवादी हमले में गवाहों से जिरह करने के लिए पाकिस्तानी न्यायिक आयोग का आठ सदस्यीय दल 21 सितम्बर को भारत रवाना होगा. आयोग को पहले 11 सितम्बर को भारत आना था लेकिन दस दिवसीयगणेशउत्सव के कारण दौरा स्थगित कर दिया गया.
विशेष लोक अभियोजक चौधरी मोहम्मद अजहर ने कहा, हां हम 21 सितम्बर को रवाना हो रहे हैं और हम वाघा सीमा होते हुए जाएंगे. यह पूछने पर कि क्या योजना में किसी तरह का बदलाव हो सकता है तो उन्होंने कहा, यही हमसे कहा जाता रहा है और हम इसके लिए तैयार हैं. दौरे को इस महीने तीसरी बार स्थगित किया गया जा चुका है.
भारत ने जहां सितम्बर के शुरुआत में तारीख दी थी वहीं पीआईए के विमान के रद्द होने के कारण दल रवाना नहीं हो सका था. अगली तारीख सात सितम्बर तय की गई जिसे फिर से विमान की उपलब्धता नहीं होने के कारण रद्द कर दिया गया. अंतत: 11 सितम्बर की नई तारीख तय की गई लेकिन भारत ने कहा कि गणेश चतुर्थी त्योहार के कारण मुंबई में अदालतें बंद रहेंगी.
गवाहों से जिरह के लिए पाकिस्तानी दल के भारत दौरे से लश्कर ए तैयबा कमांडर जकीउर रहमान लखवी सहित सात संदिग्धों के खिलाफ अदालत में सुनवाई का मामला आगे बढ़ सकेगा.
गवाहों में लश्कर ए तैयबा के आतंकवादी अजमल कसाब का बयान दर्ज करने वाले मजिस्ट्रेट, मुख्य जांच अधिकारी और नवंबर 2008 में मुंबई पर हमला करने वाले आतंकवादियों का पोस्टमार्टम करने वाले दो चिकित्सक शामिल हैं. आयोग का यह दूसरा भारत दौरा होगा.