पर्रिकर के बयान पर पाक समिति ने पारित किया निंदा प्रस्ताव

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की एक संसदीय समिति ने ‘‘आतंकवादियों का मुकाबला आतंकवादियों से किए जाने ’’संबंधी भारतीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के बयान की निंदा करते हुए आज एक प्रस्ताव पारित किया और सरकार से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में यह मामला उठाने को कहा. रक्षा मामलों संबंधी सीनेट की स्थायी समिति ने यहां पार्लियामेंट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 1:06 AM

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की एक संसदीय समिति ने ‘‘आतंकवादियों का मुकाबला आतंकवादियों से किए जाने ’’संबंधी भारतीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के बयान की निंदा करते हुए आज एक प्रस्ताव पारित किया और सरकार से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में यह मामला उठाने को कहा.

रक्षा मामलों संबंधी सीनेट की स्थायी समिति ने यहां पार्लियामेंट हाउस में एक बैठक के दौरान सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया जिसकी अध्यक्षता सीनेटर मुशाहिद हुसैन सैयद ने की.समिति ने अपने प्रस्ताव में पर्रिकर के बयान पर कडी आपत्ति जतायी और उनकी टिप्पणी को आतंकवाद को सरकारी नीति के रुप में प्रायोजित करने को ‘‘खुली स्वीकारोक्ति’’ करार दिया.
बैठक में पाकिस्तान सरकार से यह भी मांग की गयी कि वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समक्ष इस मामले को उठाए.प्रस्ताव में कहा गया है कि भारत के पडोसियों के लिए बयान के गंभीर प्रभाव हैं और यह दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता को खतरे में डालता है.

Next Article

Exit mobile version