सीरिया के खिलाफ अमेरिका जारी रखेगा अपना सैन्य दबाव : व्हाइट हाउस

वांशिगटन: व्हाइट हाउस ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र में कूटनीतिक जड़ता के बावजूद अमेरिका, सीरिया के खिलाफ आक्रामक सैन्य दबाव जारी रखेगा. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने कल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘बल का रुख वही है. और सैन्य बल की आशंका..सैन्य विकल्प भी बना हुआ है.’’ कार्नी ने दोहराया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2013 10:30 AM

वांशिगटन: व्हाइट हाउस ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र में कूटनीतिक जड़ता के बावजूद अमेरिका, सीरिया के खिलाफ आक्रामक सैन्य दबाव जारी रखेगा. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने कल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘बल का रुख वही है. और सैन्य बल की आशंका..सैन्य विकल्प भी बना हुआ है.’’

कार्नी ने दोहराया कि सैन्य दबाव के कारण ही सीरिया के असद प्रशासन ने रासायनिक हथियार की मौजूदगी की बात स्वीकार की और अंतरराष्ट्रीय नियंत्रण के तहत इसे नष्ट करने पर सहमत हुआ.

एक सवाल के जवाब में कार्नी ने कहा, ‘‘हम न्यूयार्क में, संयुक्त राष्ट्र में अपने सहयोगियों के साथ काफी करीब से काम कर रहे हैं. निश्चित तौर पर करार को लागू करने के लिए रुस के साथ आगे बढना होगा.’’ बहरहाल, ओबामा प्रशासन ने कहा है कि सीरिया पर रुस की दलील तथ्य पर आधारित नहीं है और अंतरराष्ट्रीय राय के विपरीत है. जे कार्नी ने कहा, ‘‘वे :रुस: यकीन कर सकते हैं जो वे चाहते हैं अथवा कहा जाए वे क्या चाहते हैं, तथ्य कुछ दूसरी बात कहते हैं. जांच टीम ने जो दिया, जिसे हमने प्रस्तुत किया पर उस तथ्य को वे नजरंदाज कर रहे हैं.’’

Next Article

Exit mobile version